Wednesday, March 25, 2020

बिहार बोर्ड 10वी रिजल्ट 2020 ऐसे चैक करें।

बिहार बोर्ड 10वी रिजल्ट 2020- बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 31 मार्च तक सेकेंडरी (10th class) परीक्षा 2020 के परिणम जारी करेगा। बिहार बोर्ड १०वी का रिजल्ट ऑनलाइन मोड मे रिलीज़ किया जायेगा। बिहार बोर्ड की वार्षकि परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले विध्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebresult.online पर चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं की परीक्षा में इस साल 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वो सब अपना रिजल्ट रोल नंबर एंड रोल कोड एंटर कर के चेक कर पायेंगे।

ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वी रिजल्ट-

1- सबसे पहले bsebresult.online पर जाएं।
2- Link 1 या Link 2 पर क्लिक करे।
3- अब  रोल कोड, रोल नंबर भरे और दिख रहे अंकों का योग भरें।
4- अब सर्च बटन पर क्लिक करते ही बिहार बोर्ड १०थ का रिजल्ट आपके सामने होगा।

JNV Result 2020 Class 6

JNV Result 2020 Class 6 - NVS will declare JNV Result 2020 Class 6 in online mode on June 19, 2020.  The JNV Result 2020 Class 6 will be dec...